DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महराजगंज में जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा की:ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर, फलदार पेड़ लगाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने मनरेगा योजनान्तर्गत कन्वर्जेन्स विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को श्रम बजट निर्माण में अनिवार्य सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी खंड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया। इसके लिए गांवों में भूमि चिह्नित कर फलदार पेड़ लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि फलों की बिक्री से ग्राम पंचायतों को आय प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत लाभार्थी चयन, सामुदायिक वृक्षारोपण के लिए कार्यस्थल के चिन्हांकन और पिछले दो वर्षों में किए गए वृक्षारोपण के रखरखाव हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने चौदहवें वित्त/राज्य वित्त के वित्तीय संसाधनों को मनरेगा योजना से अभिसरण करने तथा मनरेगा श्रम बजट में लिए गए कार्यों को ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल करने का भी निर्देश दिया। श्रम बजट के तहत लिए जाने वाले कार्यों में मुख्य रूप से प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, कृषि और व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए आजीविका संवर्धन से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी सूर्वे निरंजन (सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग, महराजगंज), जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया, उपायुक्त (श्रम रोजगार) गौरवेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता (ग्रा०अ०वि०) प्रवीण कुमार भारती, सहायक अभियंता (लो०नि०वि० प्रा०ख०/नि०ख०), सिंचाई खंड प्रथम/द्वितीय, जिला उद्यान अधिकारी संजय रस्तोगी और समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/dFjkflw

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *