बलरामपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने कोहरे, खराब मौसम और संभावित सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर मंगलवार शाम जनपद में संचालित 108 और 102 एम्बुलेंस सेवाओं का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की तत्परता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान, सीएमओ ने एम्बुलेंस में उपलब्ध जीवन रक्षक उपकरणों, दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडर, स्ट्रेचर, फर्स्ट एड किट और कम्यूनिकेशन सिस्टम की जांच की। उन्होंने एम्बुलेंस स्टाफ की तत्परता और सजगता का भी आकलन किया। डॉ. रस्तोगी ने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिए कि आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को समय पर उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्काल रिस्पॉन्स टाइम सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के समय जनपद की एम्बुलेंस सेवाएं संतोषजनक पाई गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जोर देकर कहा कि कोहरे और खराब मौसम के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में एम्बुलेंस सेवाओं की सक्रियता और तत्परता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी एम्बुलेंस कर्मियों को सतर्क रहने, वाहनों की नियमित जांच करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे अलर्ट मोड में कार्य करने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य आमजन को त्वरित और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
https://ift.tt/qLCUYaR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply