अयोध्या के रुदौली रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस (15716) से उतरते समय एक यात्री संतुलन बिगड़ने के कारण प्लेटफॉर्म और ट्रेन के पायदान के बीच फंस गया। अचानक हुई इस घटना से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ देर के लिए सभी की सांसें थम गईं। घटना रुदौली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की है। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी और यात्री उतरने लगे, उसी दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया और वह खतरनाक स्थिति में फंस गया। स्थिति अत्यंत गंभीर थी और थोड़ी सी देरी किसी बड़े हादसे में बदल सकती थी। मौके पर तैनात आरपीएफ चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव ने बिना समय गंवाए स्थिति को संभालते हुए अपने हमराह आरपीएफ कर्मियों के साथ तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आरपीएफ टीम ने तत्काल सबल (लोहे की मंगवाकर प्लेटफॉर्म के उस हिस्से को तोड़ा, जहां यात्री फंसा हुआ था। कड़ी मशक्कत के बाद यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रेस्क्यू के दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की भीड़ जमा हो गई और सभी आरपीएफ की कार्रवाई को सांस रोककर देखते रहे। सफल रेस्क्यू के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। घटना में घायल यात्री को तत्काल एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली भेजा गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, समय रहते मदद मिलने से यात्री की जान बच गई और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के चलते किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस को करीब 19 मिनट तक अतिरिक्त ठहराव करना पड़ा। रेस्क्यू और सुरक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने आरपीएफ चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव और उनकी टीम की सूझबूझ, साहस और त्वरित कार्रवाई की जमकर सराहना की। लोगों का कहना था कि अगर आरपीएफ ने समय पर कदम न उठाया होता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
https://ift.tt/YAxuLrt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply