गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडरु गांव के पास स्थित तालाब में 2 दिन से लापता 30 वर्षीय शिवदयाल शुक्ला का शव मिला है। शिवदयाल दुबाई गांव के निवासी थे। देर शाम करीब 6 बजे राहगीरों ने तालाब में एक शव को उतराता देख परसपुर थाने की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची परसपुर थाने की पुलिस ने मृतक शिवदयाल शुक्ला के शव को तालाब से बाहर निकलवाया। आवश्यक पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने परिजनों को भी इस पूरे मामले की सूचना दे दी है परिजनों के अनुसार, शिवदयाल शुक्ला बीते 21 दिसंबर को शाम करीब 7 बजे बाइक से सब्जी लेने के लिए पंडरिया गए थे। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। अगले दिन 22 दिसंबर को भी खोजबीन जारी रही, लेकिन शिवदयाल का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। परेशान होकर परिजनों ने परसपुर थाने में शिवदयाल के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आज देर शाम करीब 6 बजे तालाब के पास उनका शव मिला। घटनास्थल पर मृतक की बाइक खड़ी मिली और उनका मोबाइल फोन भी वहीं पड़ा था, जो बैटरी खत्म होने के कारण बंद था। पुलिस को आशंका है कि शौच के लिए गए शिवदयाल का पैर फिसलने से उनकी डूबकर मृत्यु हुई होगी। मृतक के चाचा हरिशंकर शुक्ल ने बताया कि मृतक तीन भाइयों व दो बहनों में मांझिला था। बड़े भाई रामदयाल (35), छोटा भाई अमन (28) सहित दोनों बहनों की शादी हो चुकी थी। मृतक के पिता राजकुमार की भी पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। मृतक की पत्नी पूजा व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की मां दुधन देवी की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों की जानकारी हो सकेगा। मृतक के चाचा हरिशंकर शुक्ल ने बताया कि मृतक तीन भाइयों व दो बहनों में मांझिला था। बड़े भाई रामदयाल (35), छोटा भाई अमन (28) सहित दोनों बहनों की शादी हो चुकी थी। मृतक के पिता राजकुमार की भी पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। मृतक की पत्नी पूजा व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की मां दुधन देवी की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों की जानकारी हो सकेगा।
https://ift.tt/MJtdLKv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply