पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने घने कोहरे के कारण कुल 14 ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में निरस्त करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में गाजीपुर से जुड़ी छह लोकल और मेमू ट्रेनें भी शामिल हैं। यह निर्णय 25 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। गाजीपुर सिटी–जौनपुर (65101), जौनपुर–गाजीपुर सिटी (65102), गाजीपुर सिटी–दिलदारनगर मेमू (65103) और दिलदारनगर–गाजीपुर सिटी मेमू (65104) को इस अवधि के लिए रद्द किया गया है।इसके अतिरिक्त, गोरखपुर–वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, सीवान–गोरखपुर कैंट, समस्तीपुर–सीवान, गोरखपुर–छपरा और नरकटियागंज रूट की पैसेंजर ट्रेनों सहित कुल 14 गाड़ियां इस दौरान संचालित नहीं होंगी। इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के निरस्तीकरण से गाजीपुर के यात्रियों पर सीधा असर पड़ेगा। रोजाना जौनपुर, दिलदारनगर और आसपास के क्षेत्रों में आने-जाने वाले छात्र, कर्मचारी और व्यापारी सबसे अधिक प्रभावित होंगे।लोकल और मेमू ट्रेनों के बंद रहने से यात्रियों की बस और निजी साधनों पर निर्भरता बढ़ेगी, जिससे उनके समय और खर्च दोनों में वृद्धि हो सकती है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।
https://ift.tt/rJLua4D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply