अम्बेडकरनगर के टांडा में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग के साथ दबंगई का मामला सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक युवक ने बुजुर्ग को गाली देते हुए पैर पकड़वाकर माफी मंगवाई। इस घटना का वीडियो सामने आया है। यह घटना टांडा कोतवाली क्षेत्र के सकरावल मोहल्ले में हुई। बुजुर्ग मसूद आलम ने आरोप लगाया है कि उनकी बैनामे की जमीन पर दबंगों ने पहले बाउंड्रीवाल गिरा दी। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे कफील अहमद, वसीउद्दीन, इमरान हसन और राहुल चौधरी सहित 20-25 अज्ञात लोग गमछे से मुंह ढंककर आए। उनके हाथों में हथौड़े, छेनी और बेलचक जैसे औजार थे, जिनसे उन्होंने बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया। मसूद आलम के अनुसार, जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि अगर वे दोबारा जमीन पर आए या कोई कानूनी कार्रवाई की तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी धमकियां उन्हें पहले भी मिल चुकी थी। जब मसूद आलम एसडीएम टांडा के यहां शिकायत दर्ज कराने के बाद बाहर निकले, तो राहुल चौधरी ने उन्हें पकड़ लिया। राहुल ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि वे जमीन का एग्रीमेंट उसके नाम कर दें, नहीं तो उनके बेटे को जान से मार दिया जाएगा। मसूद आलम किसी तरह राहुल चौधरी से बचकर अपनी जान बचाकर भागे। यह विवाद टांडा कोतवाली के सकरावल मोहल्ले में स्थित भूमि को लेकर है। मसूद आलम ने यह भूमि 8 दिसंबर, 2011 को कफील अहमद, वसीउद्दीन और इमरान हसन से खरीदी थी और इसका दाखिल-खारिज अपने नाम करवा लिया था। उनकी शिकायत पर टांडा कोतवाली में 4 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
https://ift.tt/ItEPyoJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply