उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से न्यू कैंट स्थित कोबरा ऑडिटोरियम में भीड़ प्रबंधन को लेकर दो दिवसीय राज्यस्तरीय सिम्पोजियम एवं टेबलटॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। मंगलवार को इस कार्यक्रम का समापन हुआ। आयोजन में भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ डूबना, शीतलहर और अग्नि दुर्घटना जैसी संवेदनशील आपदाओं पर मंथन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 200 से अधिक राज्य और जनपद स्तर के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें मेला प्राधिकरण, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, भारतीय सेना, रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, टेलिकॉम विभाग और 26 जनपदों के अपर जिलाधिकारी, पुलिस, अग्निशमन, चिकित्सा अधिकारी और आपदा विशेषज्ञ शामिल रहे। समापन सत्र में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के अभ्यास से आपदा से निपटने की तैयारियां मजबूत होती हैं। साथ ही विभिन्न विभागों और एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल बनता है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नीति और जमीनी स्तर पर काम के बीच समन्वय को भी मजबूत करता है। अभ्यास के दौरान धार्मिक स्थलों, घाटों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मेलों, पर्यटन स्थलों और सांस्कृतिक व खेल आयोजनों में भीड़ प्रबंधन की काल्पनिक स्थितियों पर अभ्यास किया गया। अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों, संसाधनों, त्वरित प्रतिक्रिया और संचार व्यवस्था को लेकर अनुभव साझा किए। इस दौरान 26 जनपदों ने अपने यहां होने वाले प्रमुख आयोजनों में अपनाई गई भीड़ प्रबंधन की बेस्ट प्रैक्टिस और केस स्टडी प्रस्तुत की। राज्य सरकार द्वारा लागू इन्सिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम को भीड़ प्रबंधन में उपयोग करने पर विशेष जोर दिया गया। प्रयागराज ने माघ मेला की तैयारियों की जानकारी दी। गोरखपुर ने खिचड़ी मेले में यातायात और श्रद्धालुओं के आवागमन प्रबंधन, वाराणसी ने घाट और नाव प्रबंधन, अयोध्या ने राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी क्षेत्र के प्रबंधन, बाराबंकी ने देवा मेला, मिर्जापुर और सहारनपुर ने नवरात्रि मेले के भीड़ प्रबंधन के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में मेजर जनरल अमित सोहल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सेना और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय बनता है और जरूरत पड़ने पर सेना मेडिकल और क्विक रिस्पॉन्स टीम की मदद कर सकती है। वहीं मेजर जनरल सुनील शेवरान ने कहा कि भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती है, जिसके लिए चरणबद्ध योजना और सभी संबंधित पक्षों की भागीदारी बेहद जरूरी है।
https://ift.tt/r9NbVmv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply