बेल्थरा रोड (बलिया) के चर्चित आयुष हत्याकांड को लेकर पुलिस जांच में तेजी आ गई है। मुख्य आरोपी राबिन सिंह के मऊ कोतवाली में आत्मसमर्पण करने के बाद अब इस मामले में नामजद तीन अन्य आरोपी पवन, राज और रोहित ने बलिया स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में सरेंडर किया है। आरोपियों की पेशी के बाद मामले से जुड़ी पुलिस और कानूनी कार्रवाई और तेज हो गई है। आरोपियों के कोर्ट में पेश होते ही जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। पुलिस अब सभी आरोपियों की भूमिका को आपस में जोड़कर पूरे घटनाक्रम की कड़ी से कड़ी मिलाने में जुटी हुई है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि हत्याकांड की सच्चाई सामने लाने के लिए आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के दौरान साजिश, घटना की पूरी रूपरेखा और संभावित सहयोगियों को लेकर भी जानकारी जुटाई जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच टीमें अब पूरे घटनाक्रम की परत-दर-परत जांच कर रही हैं, ताकि हत्याकांड से जुड़े सभी तथ्यों को सामने लाया जा सके। मामले में आगे और महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, बलिया के वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव सिंह राठौर ने बताया कि जिले के चर्चित आयुष हत्याकांड के तीन आरोपी पवन सिंह, रोहित वर्मा और शिवम उर्फ राजा को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कराया गया है।
https://ift.tt/0dhL2lf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply