भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय वित्तीय समावेशन अभिसरण बैठक का आयोजन किया गया। नीति आयोग की विकास साझेदार संस्था माइक्रोसेव कंसल्टिंग ने इस बैठक का आयोजन किया, जिसमें बैंकों और विभिन्न संस्थाओं ने संयुक्त रणनीति पर विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत वित्तीय समावेशन से जुड़े प्रमुख संकेतकों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें प्रखंड क्षेत्र में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़ाने, आमजन को वित्तीय योजनाओं से जोड़ने और वित्तीय साक्षरता को मजबूत करने के लिए ठोस योजनाएं और रणनीतियां बनाने पर जोर दिया गया। वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करने के लिए बैंक खाते, बीमा, पेंशन योजनाएं, डिजिटल भुगतान, वित्तीय साक्षरता शिविर और अंतिम पंक्ति तक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। विभिन्न विभागों और संस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय के माध्यम से निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने पर सहमति बनी। इस अवसर पर लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री अभिनव बिहारी, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रवि रंजन कुमार, माइक्रोसेव कंसल्टिंग के प्रतिनिधि, प्रखंड के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, प्रत्येक पंचायत के विकास मित्र, सेंटर फॉर फाइनेंशियल लिटरेसी की टीम, एयरटेल पेमेंट बैंक की टीम और जीविका के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी और सकारात्मक सुझावों के साथ यह अभिसरण बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक के अंत में वित्तीय समावेशन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया।
https://ift.tt/Wsz2mbx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply