हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित सिद्धबली मार्बल्स के गोदाम पर एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गुजरात से करीब 10.76 लाख रुपए की विट्रिफाइड टाइल्स लेकर आया एक ट्रक चालक माल उतारते समय टाइल्स टूटी हुई पाए जाने पर ट्रक सहित फरार हो गया। कारोबारी के सेल्स पर्सन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सिद्धबली मार्बल्स के सेल्स पर्सन आकाश गर्ग ने पुलिस को बताया कि 30 सितंबर को उन्होंने गुजरात की कमांडर विट्रिफाइड प्राइवेट लिमिटेड, मोरवी से 732 बॉक्स टाइल्स का ऑर्डर दिया था। यह माल एक ट्रक में लादकर हापुड़ भेजा गया। रास्ते में 10 अक्टूबर को राजस्थान के थाना मोकपुरा क्षेत्र में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक से माल निकालकर दूसरे ट्रक में लोड किया गया। यह नया ट्रक 26 अक्टूबर को रवाना हुआ और 3 नवंबर को हापुड़ स्थित गोदाम पर पहुंचा। जब गोदाम पर माल की अनलोडिंग शुरू हुई और बॉक्स खोले गए, तो सभी टाइल्स टूटी हुई पाई गईं। आकाश गर्ग ने जैसे ही चालक से इस बारे में बात की, चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। काफी तलाश के बावजूद न तो चालक का पता चला और न ही माल का कोई हिस्सा बरामद हुआ। थाना प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/zYlOTyk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply