DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखीमपुर खेल महोत्सव सीजन-2 का नौवां दिन:”रन फॉर राम” मैराथन सहित कई प्रतियोगिताएं संपन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित

लखीमपुर खीरी में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के तहत नगर पालिका परिषद और क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित लखीमपुर खेल महोत्सव सीजन-2 का नौवां दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं से भरा रहा। शहर के मेमोरियल ग्राउंड पर “रन फॉर राम” मैराथन सहित कई स्पर्धाएं संपन्न हुईं। “रन फॉर राम” मैराथन को कौशल (प्रांत प्रचारक), इंजीनियर अवनीश सिंह पटेल (सदस्य विधान परिषद स्नातक वर्ग), विभाग प्रचारक अभिषेक, जिला प्रचारक अविनाश, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार और क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष कपिल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मैराथन में 1600 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। ​​​​बालक वर्ग की 5000 मीटर मैराथन में रवि कुमार पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और ₹5100 का पुरस्कार जीता। दीपक को द्वितीय स्थान के लिए ₹2100 और जितेंद्र सिंह को तृतीय स्थान के लिए ₹1100 प्रदान किए गए। अनिल कुमार, सत्यवीर सिंह और नैमिष कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। बालिका वर्ग की 5000 मीटर मैराथन में सृष्टि वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹5100 जीते। रुचि श्रीवास्तव द्वितीय (₹2100) और अंबिका तृतीय (₹1100) रहीं। शिफा, तनु गौड़ और शीतल को ₹500-₹500 के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। मैराथन के सभी पुरस्कार स्मृतिशेष डॉ. रवि श्रीवास्तव की स्मृति में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव और उनके पुत्र कपिल श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर एक स्वच्छता रैली भी निकाली गई, जिसमें अजमानी इंटरनेशनल स्कूल, ला मार्टिना स्कूल, डॉन बॉस्को स्कूल, भगवानदीन आर्य कन्या विद्यालय, एनसीसी 26वीं बटालियन और धर्म सभा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके बाद प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में नन्हे बच्चों द्वारा आकर्षक करतबों का प्रदर्शन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में पुलिस टीम और रामापुर सुपर स्ट्राइकर के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें पुलिस टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में शालू को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, आरिफ को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सर्वेंद्र को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक चुना गया, जबकि अमित मैन ऑफ द मैच रहे। बालिका वर्ग के क्रिकेट फाइनल में डॉन बॉस्को स्कूल और सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर के बीच हुए मुकाबले में बालिका विद्या मंदिर ने 10 रन से जीत हासिल की। श्रद्धा को बेस्ट बैटर, उमरा को बेस्ट बॉलर और काजल को बेस्ट फील्डर का खिताब मिला। कोमल शर्मा को वूमेन ऑफ द मैच और वूमेन ऑफ द सीरीज दोनों पुरस्कार दिए गए।


https://ift.tt/xvXpW9s

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *