देवरिया के रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को बैडमिंटन खेलते समय एक युवक अचानक गिर पड़ा। साथ मौजूद लोग उसे इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। मृतक की पहचान शहर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. समीर यादव के छोटे भाई अमरेश यादव (42) के रूप में हुई है। अमरेश यादव प्रतिदिन की तरह मंगलवार को स्टेडियम में टहलने और व्यायाम के लिए गए थे। नियमित रूप से व्यायाम करने वाले अमरेश पहले टहल रहे थे, इसके बाद बैडमिंटन कोर्ट में खेलना शुरू किया। खेल के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह कोर्ट में ही गिर पड़े। घटना के समय स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों और परिचितों ने तुरंत उन्हें उठाया और बिना समय गंवाए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक ही मौत का कारण प्रतीत हो रहा है। अमरेश यादव की अचानक हुई मौत की सूचना जैसे ही उनके घर पहुंची, परिवार में दुख छा गया। परिजन गहरे शोक में डूब गए। बड़ी संख्या में रिश्तेदार, मित्र और परिचित परिवार को सांत्वना देने पहुंचने लगे। अमरेश के असामयिक निधन से न सिर्फ परिवार बल्कि शहर के खेल प्रेमियों और परिचितों में भी गहरा दुख व्याप्त है। उधर, मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों और स्टाफ ने भी शोक सभा आयोजित कर दिवंगत अमरेश यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने उनके सरल स्वभाव और स्वस्थ जीवनशैली को याद करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। यह घटना लोगों को अचानक होने वाले हृदयाघात के प्रति सतर्क रहने का संदेश भी दे गई।
https://ift.tt/hfuH816
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply