हरदोई के रफी अहमद किदवाई इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन शैक्षिक और मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान अंत्याक्षरी, कुर्सी दौड़, सुलेख एवं चित्रकला सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिलाधिकारी ए. के. सिंह राठौर ने किया। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक सुयश वाजपेयी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। प्रधानाचार्य डॉ. अमित कुमार वर्मा ने प्रबंध समिति के सदस्य अमित बाथम और सियाराम राठौर का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ए. के. सिंह राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होना चाहिए। उन्होंने संस्कारयुक्त शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इससे बच्चों के साथ-साथ राष्ट्र का भी विकास होता है। प्रतियोगिताओं के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जीत से अधिक सहभागिता महत्वपूर्ण होती है। प्रतियोगिताओं के परिणामों में अंत्याक्षरी में तुलसी टोली प्रथम, सूर टोली द्वितीय और कबीर टोली तृतीय स्थान पर रही। अंग्रेजी सुलेख में सूर्यांश ने प्रथम, नवनीत ने द्वितीय एवं शौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिंदी सुलेख में जितिन प्रथम, अनुज द्वितीय और अर्पित तृतीय रहे। चित्रकला सीनियर वर्ग में रजत मणि प्रथम, अमर पाल द्वितीय और वैभव तृतीय रहे, जबकि जूनियर वर्ग में सूर्यांश प्रथम, शिवांश द्वितीय एवं आयुष तृतीय स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ में आशू प्रथम, मोनू द्वितीय और कृष्णा तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. देशदीपक शुक्ल ने किया। वार्षिकोत्सव का समापन बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। कॉलेज में सह-शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री मनोज अग्रवाल स्मृति छात्रवृत्ति की शुरुआत की गई है। यह छात्रवृत्ति कक्षा 6 से 12 तक प्रत्येक कक्षा के एक छात्र को प्रदान की जाएगी। यह जानकारी अतुल अग्रवाल ने दी।
https://ift.tt/ULuvbYi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply