पीलीभीत की पूरनपुर तहसील में मंगलवार दोपहर एक युवक और अधिवक्ताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह घटना करीब दोपहर 2:30 बजे एसडीएम कार्यालय के ठीक बाहर हुई। जिससे तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए कामकाज भी प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार, सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र का रहने वाला एक युवक किसी निजी कार्य से तहसील आया था। इसी दौरान उसकी एक अधिवक्ता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और दोनों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। मारपीट के दौरान तहसील परिसर में मौजूद फरियादी और कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के समय क्राइम इंस्पेक्टर अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे। पुलिस टीम तहसील परिसर में अधिवक्ताओं और विद्युत कर्मचारियों के बीच हुए एक अन्य विवाद को सुलझाने पहुंची थी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मारपीट कर रहे दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति पर काबू पाया। इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें लोग कानून व्यवस्था की परवाह किए बिना आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। एसडीएम कार्यालय जैसे संवेदनशील स्थान के बाहर हुई इस घटना ने तहसील की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। थानाध्यक्ष पवन पांडे ने बताया कि घटना का संज्ञान लिया गया है। वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Kopn75e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply