DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

देवरिया बीआरडी कॉलेज में 3 छात्राएं नकल करते पकड़ी गईं:बीएड परीक्षा के पहले दिन फ्लाइंग स्क्वॉड ने की कार्रवाई

देवरिया के बाबा राघवदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय (बीआरडी पीजी कॉलेज) में बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं कड़ी निगरानी में शुरू हुईं। मंगलवार को परीक्षा के पहले दिन ही आंतरिक उड़ाका दल ने नकल करते हुए तीन छात्राओं को रंगे हाथों पकड़ा। बीएड प्रथम सेमेस्टर की यह परीक्षा ‘चाइल्डहुड एंड ग्रोइंग अप’ विषय के लिए द्वितीय पाली में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई थी। देवरिया जनपद के कुल नौ महाविद्यालयों के लिए बीआरडी पीजी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। मंगलवार की परीक्षा में कुल 770 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 755 उपस्थित रहे और 15 अनुपस्थित पाए गए। महाविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरती। प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष प्रो. प्रताप नारायण सिंह के निर्देश पर गठित आंतरिक उड़ाका दल ने परीक्षा कक्षों में गहन जांच की। इस दौरान राणा प्रताप शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान महाविद्यालय की दो और राजा देवी महिला महाविद्यालय की एक छात्रा को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। प्राचार्य प्रो. प्रताप नारायण सिंह ने बताया कि परीक्षा में नकल या किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पकड़ी गई तीनों छात्राओं के खिलाफ विश्वविद्यालय के नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की गई है। आंतरिक उड़ाका दल का नेतृत्व महाविद्यालय के मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. रजनीश कुमार ने किया। दल में डॉ. हरिशंकर गोविंद राव, डॉ. समरेंद्र शर्मा, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. वी.के. पांडेय, डॉ. भावना सिन्हा, डॉ. प्रतिभा यादव और डॉ. सानिया सहित अन्य सदस्य शामिल थे। महाविद्यालय प्रशासन ने आगामी परीक्षाओं में भी कड़ी निगरानी रखने की बात कही है, ताकि परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।


https://ift.tt/81S0Ykw

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *