किशनगंज के खगड़ा स्थित कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि प्रदर्शनी मेला शुरू हो गया है। इसका उद्घाटन किशनगंज सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद और सदर विधायक मो. कमरूल होदा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पूर्णिया प्रमंडल के संयुक्त निदेशक (शस्य) मनोज कुमार भी उपस्थित थे। मेले में विभिन्न कृषि उत्पादों और आधुनिक यंत्रों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है। किशनगंज के कृषि यंत्र विक्रेताओं ने थ्रेसर, रीपर, मोटर और पावर स्प्रेयर जैसे छोटे-बड़े कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया, ताकि किसान नई तकनीकों से परिचित हो सकें। विभिन्न किसान उत्पादक संगठनों (FPO) ने भी अपने स्टॉल लगाए उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, डेयरी विभाग, जीविका समूह, कृषि विज्ञान केंद्र किशनगंज और विभिन्न किसान उत्पादक संगठनों (FPO) ने भी अपने स्टॉल लगाए हैं। इन स्टॉलों पर फलों, फूलों, सब्जियों की प्रदर्शनी के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है। मेला 23 और 24 दिसंबर 2025 तक चलेगा जिला कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि यह मेला 23 और 24 दिसंबर 2025 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि किसान यहां तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने के साथ-साथ कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। प्रभात कुमार ने किसानों को उद्यानिकी फसलों की खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। किसानों को नई तकनीकी जानकारी दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद, विधायक मो. कमरूल होदा और संयुक्त निदेशक मनोज कुमार ने किसानों से कृषि विभाग की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने और उन्नत खेती अपनाकर अपनी आय बढ़ाने की अपील की। कृषि विज्ञान केंद्र किशनगंज के वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान तथा सहायक निदेशक (शस्य) मो. मिराज ने भी किसानों को नई तकनीकी जानकारी दी। सरकारी योजनाओं का सीधा फायदा भी प्राप्त कर रहे किसान इस मेले में विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों किसान, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कृषि विभाग के सहायक निदेशक, उप परियोजना निदेशक (आत्मा), प्रखंड कृषि पदाधिकारी और क्षेत्रीय कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह मेला किसानों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक साबित हो रहा है, जहां वे नई तकनीकों से अवगत होने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का सीधा फायदा भी प्राप्त कर रहे हैं।
https://ift.tt/QHxtRz8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply