प्रतापगढ़ के कधंई थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस पलटने से दो स्कूली बच्चे घायल हो गए। यह हादसा अमहरा गांव के पास हुआ, जब बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस में कुल 30 बच्चे सवार थे। श्री राम मूर्ति पब्लिक स्कूल, पुरुषोत्तमपुर, जयसिंहगढ़ की यह बस अमहरा गांव के समीप बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, बस की स्टेरिंग फेल होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया था। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ ही देर में बच्चों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। कधंई थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सभी घायल बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने सड़क से बस हटवाकर यातायात सुचारु कराया। सीओ पट्टी मनोज कुमार रघुवंशी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बस की स्टेयरिंग फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि बस में 30 स्कूली बच्चे सवार थे, जिनमें से दो बच्चे घायल हुए हैं और उनकी हालत स्थिर है। मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/a8xSVjY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply