कन्नौज में भाजपा विधायक कैलाश राजपूत ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी को लेकर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी किसी काम के नहीं हैं, इसीलिए उनकी शादी भी नहीं हुई। विधायक ने आरोप लगाया कि राहुल और अखिलेश झूठ के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन जनता उन्हें जवाब दे देती है। तिर्वा से भाजपा विधायक कैलाश राजपूत मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित किसान सम्मान समारोह में अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। यह कार्यक्रम किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान एक सवाल के जवाब में विधायक राजपूत ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव “वोट चोर-गद्दी छोड़” का नारा देते हैं, जिसका जवाब बिहार की जनता ने उन्हें दे दिया था। उन्होंने कहा कि ये नेता हर बार झूठ और भ्रम फैलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन जनता समझदार है और उनकी हकीकत जानती है। विधायक कैलाश राजपूत ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल और अखिलेश ने संविधान के खतरे में होने का भ्रम फैलाया था। परिणाम यह हुआ कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा की सीटें भाजपा से अधिक आ गईं, लेकिन कुछ ही समय में जनता को इस झूठे प्रचार की हकीकत समझ में आ गई। उन्होंने दावा किया कि इस बार के चुनाव में भाजपा के तीन हिस्से ज्यादा विधायक जीतेंगे, जिसे कोई नहीं रोक सकता।
https://ift.tt/xXEph38
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply