प्रयागराज में आगामी माघ मेले के लिए रैपिडो (Rapido) ने व्यापक तैयारियां की हैं। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने मंगलवार को आरटीओ कार्यालय में फीता काटकर बाइक टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया। इसके साथ सभी को शपथ भी दिलाया गया। इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में आरटीओ के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मेलाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे। 2000 कैप्टन होंगे तैनात रैपिडो के प्रतिनिधि ने बताया कि उनकी कैनोपी हर प्रमुख स्थान पर लगाई जाएगी। इससे उन श्रद्धालुओं को बाइक बुक करने में आसानी होगी जिनके पास ऐप नहीं है। ताकि यात्रियों को समय पर सेवा मिल सके। रैपिडो माघ मेले के लिए कुल 20,000 कैप्टन तैनात करेगा। पूरे प्रयागराज को कवर किया जाएगा। लगभग 28 स्थानों पर कैनोपी होगी। यात्रियों से उचित और बाजार दरों पर ही शुल्क लिया जाएगा, ऐप पर कोई अतिरिक्त या उच्च दरें लागू नहीं होंगी। 15 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए बड़ा इंतजाम मंडलायुक्त ने बताया कि माघ मेले की तैयारियों के तहत इस बार बाइक टैक्सी चलाने की योजना बनाई गई है, क्योंकि दोपहिया वाहन अधिक सुविधाजनक होते हैं। रैपिडो के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राइडर बेस बढ़ाने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया है। माघ मेले में लगभग 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। बाइक की संख्या मांग के अनुसार बढ़ाई जाएगी। किराए की दरें अभी तय की जाएंगी। यह सेवा श्रद्धालुओं को मेले क्षेत्र में बड़ी राहत प्रदान करेगी। डीएम ने कहा भव्य और बेहतर होगा माघ मेला जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि महाकुंभ की तर्ज पर मांग मेल को भी विकसित किया जा रहा है मांग मेले में आने वाली 15 करोड़ की भीड़ को प्रयागराज के पवन क्षेत्र में बेहतर सुविधा और व्यवस्था दिए जाने की तैयारी की जा रही है जिस तरह से महाकुंभ में भीड़ को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए लोगों ने बाइक से सहयोग किया था, ठीक उसी प्रकार से इस बार रैपीडो के सहारे लोग अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
https://ift.tt/W45A6jP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply