शामली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तैमूरशाह में करीब 200 करोड़ रुपये की 20 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। आरोप है कि वक्फ बोर्ड के नाम पर इस जमीन पर 200 मकान और 100 दुकानें बनाकर अवैध कमाई की जा रही है। काजीवाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की है। शिकायतकर्ता हारून पुत्र मरहूम इसराइल, निवासी मोहल्ला काजीवाड़ा, शामली ने जिलाधिकारी को दिए अपने आवेदन में बताया कि दिल्ली रोड स्थित तैमूर शाह इलाके में 20 बीघा सरकारी जमीन सड़क के किनारे है। इस पर वर्तमान में लगभग 200 मकान और 100 दुकानें बनी हुई हैं। शिकायतकर्ता का दावा है कि इस जमीन की मौजूदा बाजार कीमत 200 करोड़ रुपये से अधिक है। डीएम ने जांच कराने को कहा हारून ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति इस सरकारी जमीन को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताकर इस्तेमाल कर रहा है। उसके द्वारा इस जमीन के माध्यम से अवैध वसूली की जा रही है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी गुंडागर्दी और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जमीन पर अवैध कब्जा बनाए हुए है। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से इस जमीन की निष्पक्ष जांच कराने और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसा करने से सरकारी धन और संपत्ति का नुकसान रोका जा सकेगा। पीड़ित ने यह भी बताया कि जो भी व्यक्ति इस जमीन के संबंध में आवाज उठाता है, उसे धमकियां दी जाती हैं।
https://ift.tt/i4D7lNZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply