बहराइच जिले के रानीपुर इलाके में एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। यह घटना रानीपुर थाना क्षेत्र के निंदुरा ग्राम के पास हुई। निंदुरा निवासी कैलाश (25) और सत्यम (32 ) बाइक से हुजूरपुर से वापस लौट रहे थे, तभी हाईवे के पास यह हादसा हुआ। आसपास के लोगों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक राजेश सोनकर ने परीक्षण के बाद कैलाश को मृत घोषित कर दिया। सत्यम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
https://ift.tt/mqstBZx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply