लखनऊ में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी विशाख जी के आदेश के अनुसार जिले के सभी बोर्डों के प्री-प्राइमरी और नर्सरी तक के विद्यालय 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक बंद रहेंगे। वहीं, कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूल पूरी तरह बंद नहीं होंगे, लेकिन 24 दिसंबर से अगले आदेश तक इन कक्षाओं का संचालन बदले हुए समय पर किया जाएगा। डीएम के निर्देश के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी। ठंड और कोहरे को देखते हुए लिया गया फैसला जिला प्रशासन ने यह फैसला मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए लिया है। आदेश में कहा गया है कि शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस आदेश की प्रमाणिकता जनपद की आधिकारिक वेबसाइट lucknow.nic.in पर भी देखी जा सकती है।
https://ift.tt/GyM5Cv2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply