हाथरस में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और एक हिंदू की हत्या के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के घंटाघर पर बांग्लादेश का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से रोहिंग्या बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालने और जिहादी आतंकवाद को समाप्त करने की भी मांग की। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, दीप्ति वार्ष्णेय, कैलाश कूलवाल, मातृशक्ति जिला संयोजिका कामना, जिला सह समरसता प्रमुख मनोज वार्ष्णेय, विभाग संयोजक हर्षित गौड़, जिला संयोजक अमरदीप, नगर संगठन मंत्री देवराज कर्मयोगी, नगर उपाध्यक्ष राजीव, राहुल, दीपू वार्ष्णेय, नगर मंत्री अनमोल अग्निहोत्री, नगर संयोजक किशन भारती, नगर सह मंत्री विजय गुप्ता और दाऊदयाल वर्मा सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी क्रम में, राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के संस्थापक दीपक शर्मा के नेतृत्व में भी कई लोगों ने तालाब चौराहे पर बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दीपक शर्मा और डॉ. विकास शर्मा के नेतृत्व में बांग्लादेश विरोधी नारे लगाए और बांग्लादेश के झंडे को पैरों से रौंदा। इस मौके पर काफी लोग मौजूद थे।
https://ift.tt/JTitW2R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply