गोरखपुर के गोला इलाके की एक महिला ने अपने डॉक्टर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि पति शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ है, उसकी दवा चलती है। शादी के बाद से ही वह डेढ़ साल से मेरे साथ सोया नहीं है। बहाने बनाकर दूसरे कमरे में भाग जाता है। पिता ने डॉक्टर जानकर 15 लाख रुपये दहेज और कीमती सामान दिए थे। लेकिन इसके बाद भी ससुराल वाले कार की मांग करते हैं। मायके में पति की बीमारी के बारे में बताया तो ससुराल वालों ने मिलकर मेरी पिटाई कर दी, मुझे घर से निकाल दिया। महिला के बड़े भाई की तहरीर पर गोला थाने की पुलिस ने खजनी थाना क्षेत्र में रहने वाले पति और ससुराल के 4 अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अब विस्तार से जानें पूरा मामला गोला इलाके की महिला के बड़े भाई ने तहरीर देकर बताया कि मेरी बहन की शादी 25 अप्रैल 2024 को खजनी इलाके के युवक से हुई थी। वह पशुओं का डॉक्टर है। शादी में 15 लाख रुपये दिए गए। इससे पहले तिलक में वॉशिंग मशीन, सिलाई मशीन, कूलर, बेड, सोफा, अलमारी, ड्रेसिंग टेबल और अन्य सोने, चांदी के कीमती हार दिए गए। 26 अप्रैल 2024 को बहन विदा होकर अपने ससुराल चली गई। ससुराल के लोग इतना दहेज देने के बाद भी बहुत खुश नहीं थे। हमेशा बाेलते थे कि बेटा डॉक्टर है, कम से कम कार तो देनी ही चाहिए थी। इस तरह ताने झेलकर भी बहन वहां रह रही थी। बाद में बहन ने जो बताया, उससे पूरा परिवार का होश उड़ गया। महिला बोली- साथ नहीं सोते पति महिला बोली शादी के बाद सुहागरात के दिन अपने कमरे में पति का इंतजार करती रही, लेकिन पूरी रात वह अंदर नहीं आए। सुबह मिले तो बोले कि कोई जरूरी केस आ गया था, वहां चला गया। मैंने भी बहुत ध्यान नहीं दिया। इसके बाद डेली रात को कोई नया बहाना बनाकर वह दूसरे कमरे में चले जाते थे। कई बाहर छत पर जाकर सोते थे। इससे मुझे टेंशन होने लगी। काफी दिनों तक इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश की। डेढ़ साल बाद मुझे पता चला कि मेरे पति शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ हैं। उनकी दवा चल रही है। उनके बैग से मुझे ढेर सारी दवाएं मिली, जिनके बारे में पता किया तो सारी हकीकत सामने आ गई। इतनी बड़ी बात ससुराल के लोगों ने मुझसे छिपाकर शादी कराई गई। मेरी पति से बात हुई तो बताया कि कुछ दिन और दवा चलेगी फिर सब ठीक हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ससुराल वालों ने पीटकर निकाल दिया महिला ने बताया कि पति की शारीरिक कमजोरी वाली बात अपने मायके में बताई। यह सब सुनकर उनके होश उड़ गए। दूसरी तरफ ससुराल वालों को जब पता चला कि मैंने मायके में सारी बात बताई है। इससे वे नाराज हो गए। 15 नवंबर 2024 को पति, सास, ससुर और ननद ने मिलकर मुझे खूब पीटा। मार-पीटकर घर से निकाल दिया। मेरे सारे जेवर और कपड़े भी अपने पास रख लिए। मायके से लोग समझाने गए तो उन्हें मारने पीटने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। गोला थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। जांच कर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/f3YO6va
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply