फिरोजाबाद में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अभियान चलाया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आगरा, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड फिरोजाबाद और नगर निगम की टीमों ने बजरिया बाजार सहित शहर के कई इलाकों में दुकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान श्रीजी इंटरप्राइजेज से बड़ी मात्रा में सिंगल यूज पॉलिथीन और प्लास्टिक गिलास बरामद किए गए। इसके लिए दुकान पर 20 हजार रुपए का चालान किया गया। वहीं, वीरेंद्र कुमार नामक एक अन्य दुकानदार पर 2 हजार रुपए का चालान काटा गया। छापेमारी के दौरान कई दुकानों के शटर गिर गए और टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री जब्त की। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि यह अभियान फरवरी 2026 तक लगातार जारी रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे बाजार आते समय जूट या कपड़े का थैला साथ लेकर आएं। कुछ दुकानदारों का कहना है कि अधिकांश ग्राहक थैला लेकर नहीं आते, जिससे उन्हें परेशानी होती है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक न केवल पर्यावरण के लिए, बल्कि मनुष्यों और जानवरों के लिए भी बेहद घातक है। सरकार के स्पष्ट आदेशों के बाद अब नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान लगातार और व्यापक स्तर पर जारी रहेगा, ताकि शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके। बजरिया बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में भी कई दुकानदारों के चालान काटे गए हैं और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/ip5Pad7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply