नालंदा में ठेकेदार ने जेलर पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। मामला बिहार शरीफ मंडल कारा से जुड़ा हुआ है। मारपीट का आरोप बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला के रहने वाले कैप्टन शाहिद ने लगाया है। शाहिद ने बताया कि अपनी पत्नी के नाम से ठेकेदारी के लिए एक लाइसेंस ले रखा है। मंडल कारा में पिछले एक डेढ़ महीने से मरम्मती का कार्य करवा रहे हैं। मंगलवार को जेलर ने अचानक पीछे से सिर पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। चक्कर खाकर मैं वहीं गिर पड़ा। जेलर ने उन्हें बहुत कुछ उल्टा सीधा कहा। इस बात की शिकायत जेल सुपरिटेंडेंट और स्थानीय थाने में भी की है। बाद में इलाज के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल लाया गया। शाहिद ने जिलाधिकारी और नालंदा एसपी से इस मामले में संज्ञान लेने और न्याय दिलाने की मांग की है। हालांकि मारपीट के संबंध में कोई ठोस कारण नहीं बताया। आरोपों को किया खारिज वहीं, इस संबंध में जेलर अरविंद कुमार का कहना है कि गाड़ी की डिक्की से ठेकेदार को चोट लगी है। उन्होंने अपनी गाड़ी आने-जाने के रास्ते में खड़ी कर रखी थी। जब उन्हें हटाने के लिए कहा गया तो गाड़ी नहीं हटाई और उल्टा गार्ड पर ही तन गए। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। उनके साथ काम करने वाले कारीगर अभी भी जेल के कैंपस में काम कर रहे हैं।
https://ift.tt/D5zqEIB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply