गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे वाहनों ने एक बार फिर एक महिला की जान ले ली। जादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के समीप सड़क पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के मसान थाना गांव निवासी स्वर्गीय अक्षय लाल साह की 55 वर्षीय पत्नी आमलावती देवी के रूप में की गई है। घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घरेलू काम से लौटते वक्त हुआ हादसा घटना के संबंध में बताया जाता है कि आमलावती देवी किसी घरेलू काम से सड़क के उस पार गई हुई थीं। काम निपटाने के बाद वह जब वापस अपने घर लौटने के लिए सड़क पार कर रही थीं, तभी एक बाइक सवार तेज गति से आया। बाइक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और महिला को सीधे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आमलावती देवी सड़क पर कई फीट दूर जा गिरीं। उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद महिला सड़क पर बेसुध पड़ी रही, जबकि बाइक सवार मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल महिला को उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज मॉडल अस्पताल रेफर कर दिया। मॉडल अस्पताल में भी डॉक्टरों ने महिला की स्थिति को नाजुक बताया और तत्काल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर करने की सलाह दी। इसके बाद परिजन एंबुलेंस की मदद से महिला को गोरखपुर लेकर रवाना हुए। गोरखपुर पहुंचने से पहले रास्ते में तोड़ा दम परिजन महिला को लेकर गोरखपुर की ओर निकले ही थे कि रास्ते में उसकी हालत और बिगड़ गई। गोरखपुर पहुंचने से पहले ही आमलावती देवी ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। शव मॉडल अस्पताल लाया गया महिला की मौत के बाद परिजन शव को लेकर गोपालगंज मॉडल अस्पताल पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही जादोपुर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि आरोपी बाइक सवार की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तेज रफ्तार और लापरवाही बनी जानलेवा स्थानीय लोगों का कहना है कि विशुनपुर गांव के पास सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं। सड़क किनारे न तो स्पीड ब्रेकर हैं और न ही कोई चेतावनी संकेत। इससे पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और पुलिस की नियमित गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। प्रशासन से कार्रवाई की मांग घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार बाइक और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर सख्ती जरूरी है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी बाइक सवार की जल्द गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
https://ift.tt/FP50zSh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply