फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र में लापता 45 वर्षीय मुकेश जैन का शव मैनपुरी चौराहे के पास मिला है। मुकेश जैन अविवाहित थे और मूल रूप से इसी क्षेत्र के निवासी थे। उनके अचानक लापता होने के बाद परिजन तलाश कर रहे थे। सूचना मिलने पर शिकोहाबाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि विगत 7 दिन से वह लापता थे क्योंकि वह अक्सर घर से बाहर निकल जाते थे और कई कई दिन बाद वापस लौट कर आते थे। इसलिए परिजनों ने उनकी ज्यादा खोज बीन नहीं की। मंगलवार को उनका शव पड़ा होने की जानकारी प्राप्त हुई। इस संबंध में इंस्पेक्टर अनुज कुमार राणा ने बताया कि मामले की प्राथमिक जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस फिलहाल हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में शोक का माहौल है। क्षेत्र में भी इस घटना को लेकर चर्चा बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/5amrZ9z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply