कैमूर में शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए कुदरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चलाए गए एक व्यापक अभियान के दौरान पुलिस ने लगभग 2000 लीटर अर्ध-निर्मित कच्ची शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया। यह छापेमारी कुदरा थाना क्षेत्र के नेवरास, खैरा पट्टी और बैना सहित कई संदिग्ध इलाकों में की गई। अभियान के दौरान शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे महुआ, जावा, प्लास्टिक के ड्रम, बर्तन, पाइप, भट्टी और अन्य उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने इन सभी अवैध सामग्रियों और शराब बनाने के साधनों को मौके पर ही नष्ट कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। जानकारी मिली थी कि इन क्षेत्रों में लंबे समय से अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण हो रहा था। पुलिस को देखते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। कुदरा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध शराब के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/n1DkxmL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply