बदायूं के बिसौली में रोड पर बिजली के कार्य के दौरान करंट लगने से एक लाइनमैन की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र के धिमरपुरा निवासी प्रेमपाल (50 वर्ष) के रूप में हुई है। बिजली विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं, वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार प्रेमपाल बदायूं रोड पर बिजली लाइन से संबंधित कार्य कर रहे थे, तभी अचानक वे करंट की चपेट में आ गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना विद्युत विभाग और पुलिस को दी। बिजली विभाग के जेई मोहम्मद मियां कुरैशी ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी। उनके अनुसार मौके पर संविदाकर्मी लाइनमैन रजनेश और रत्नेश मौजूद थे। जेई ने यह भी कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि करंट से मरने वाला तीसरा व्यक्ति कौन था। जेई कुरैशी ने बताया कि एसएसओ से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर वुधबाजार फीडर का शटडाउन लिया गया था। हालांकि, यह हादसा बदायूं रोड पर हुआ। विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है। बिसौली के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने पर प्रेमपाल का शरीर गर्म था। पुलिस ने उन्हें तत्काल अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बदायूं जिला अस्पताल भेजा गया है मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
https://ift.tt/slMHuzB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply