मधुबनी के वाटसन स्कूल कैंपस में मंगलवार से दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में पूरे बिहार से हजारों युवाओं ने भाग लिया। मंगलवार को जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने इन युवाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम नगर भवन, मिथिला आर्ट भवन और वाटसन स्कूल के मैदान में आयोजित किए जा रहे हैं, जहाँ विभिन्न जिलों से आए युवा अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बिहार के विभिन्न जिलों से आए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मधुबनी के लिए यह सौभाग्य की बात है कि उसे पूरे बिहार से आए युवाओं का स्वागत करने का अवसर मिला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवा बिहार का भविष्य हैं और उन्हें राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। जिलाधिकारी ने युवाओं में दिख रहे उत्साह की सराहना की, इसे बिहार के विकास में उनकी सक्रिय भूमिका का संकेत बताया। इस महोत्सव में मधुबनी, दरभंगा, अररिया, भोजपुर, चंपारण, शेखपुरा, कैमूर, शिवहर, गोपालगंज, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, सिवान, पटना, गया, औरंगाबाद, किशनगंज, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर और पूर्णिया सहित बिहार के कई जिलों से युवाओं ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने सभी जिलों से आई युवा टोलियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि युवा न केवल बिहार बल्कि पूरे भारत के भविष्य के रूप में उभर रहे हैं। उन्होंने मधुबनी के लिए इस आयोजन को गौरवपूर्ण बताया, जहाँ पूरे बिहार के युवा अपनी पहचान बनाने के लिए एकत्रित हुए थे। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बिहार से आए युवाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों पर विशेष उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि देश का भविष्य युवाओं पर ही निर्भर करता है।
https://ift.tt/wZkS74I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply