लखनऊ के गाजीपुर इलाके में तीन साल की मासूम के सिर में गोली लग गई। जिसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। बच्ची की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन अभी तक होश नहीं आया है। वहीं पुलिस गोली कहां से आई? किसने चलाई? इन बिंदुओं पर जांच कर रही है लेकिन कुछ ठोस हाथ नहीं लगा है। बस्तौली गांव में रहने वाले रमेश ने बताया- गुरुवार को मेरी 3 साल की बेटी लक्ष्मी घर की छत पर बने टीन शेड के नीचे खेल रही थी। उसके साथ मेरे दो बेटे सौभाग्य (8) और हिमांश (7) भी खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज आवाज हुई और लक्ष्मी के सिर से खून निकलने लगा। उसकी चीख-पुकार सुनकर सब लोग घबरा गए। हम लोग लक्ष्मी को लेकर मेघना अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसके सिर में टांके लगा दिए। रात में तबीयत बिगड़ने लगी तो पहुंचे सरकारी अस्पताल रमेश ने बताया- रात में बेटी की तबीयत फिर बिगड़ने पर हम उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए। जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर में गोली फंसी है। अस्पताल में बेड नहीं होने की वजह से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्कैन के बाद बेटी का ऑपरेशन कर सिर से गोली निकाल दी गई। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। पिता रमेश ने बताया- बेटी को गोली कहां से लगी और किसने चलाई, इसका पता नहीं चला पाया है। मैंने गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बच्ची खतरे से बाहर लेकिन होश नहीं आया बच्ची के चाचा ने बताया कि डॉक्टरों ने बताया कि हालत खतरे से बाहर है लेकिन अभी होश नहीं आया है। होश आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। फिलहाल अभी तक हेड इंजरी ही बताई जा ही है। साथ ही बताया पुलिस रोजाना जांच के लिए आ रही है। हर घर में जाकर पूछताछ कर रही है लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है। घटना वाले दिन मोहल्ले में सिर्फ धर्मशाले में आयोजन था। लेकिन वो भी 4 बजे से पहले खत्म हो गया था। टीमें लगातार तलाश कर रही है एसीपी अनिद्य विक्रम ने बताया कि टीमें लगातार लगी है लेकिन कोई अहम सुराग नहीं मिल पा रहा है। आसपास के आयोजनों पर भी नजर है। जल्द मामले की खुलासा होगा।
https://ift.tt/aAz8RCj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply