महुआडीह थाना क्षेत्र में हुई चोरी की दो घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान, नकदी, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, 18 दिसंबर को महुआडीह थाना क्षेत्र के महुआरी चौराहे के पास उपाध्याय कटरा स्थित पिंकी देवी की कॉस्मेटिक दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सामान चुरा लिया था। इसी दिन रिंकू कुमार की फल की दुकान से फल, फुटकर पैसे और बाट भी चोरी हुए थे। दोनों पीड़ितों की तहरीर पर महुआडीह थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रामपुर धूस के पास घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान राकेश यादव पुत्र जुड़ामन यादव और विकास यादव पुत्र गोपाल यादव, निवासीगण पकड़िहवा टोला रामपुर दुबे, थाना महुआडीह, जनपद देवरिया के रूप में बताई। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया। इसमें 12 अंगूठियां (सीटी स्टाइल कंपनी), एक पीली माला, पीली धातु और काले मोतियों का मंगलसूत्र, पांच अंगूठियां, 44 चूड़ियां, बंद पैकेट में चूड़ा, 14 नागदार अंगूठियां, चार ब्रेसलेट, दो नागदार कड़े, 17 मंगलसूत्र, कॉस्मेटिक का सामान, 50 ग्राम का लोहे का बाट और चोरी के 497 रुपए शामिल हैं। अभियुक्त विकास यादव के पास से एक चाकू तथा राकेश यादव के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। महुआडीह पुलिस ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/RWmbn7G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply