मधुबनी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव मंगलवार सुबह शुरू हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी आनंद शर्मा और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक नगर झांकी निकाली गई। इस झांकी ने शहर में उत्सव का माहौल बना दिया। नगर झांकी में ढोल-नगाड़ों की गूंज, पारंपरिक नृत्य-गीतों की प्रस्तुतियां और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। बिहार के सभी जिलों से आए कलाकारों की टीमों ने अपनी-अपनी लोकसंस्कृति, कला और परंपराओं को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया। वाटसन स्कूल के मैदान से निकली झांकी यह नगर झांकी वाटसन स्कूल के मैदान से प्रारंभ हुई। इसके बाद यह थाना चौक, स्टेशन रोड, बाटा चौक सहित शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी और पुनः वॉटसन स्कूल पर संपन्न हुई। झांकी के मार्ग में जगह-जगह लोगों ने कलाकारों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ थी, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। नगर झांकी के माध्यम से राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का संदेश जन-जन तक पहुंचा। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में सांस्कृतिक एकता, रचनात्मकता और सहभागिता की भावना को प्रोत्साहन देना था।
https://ift.tt/e4P0Emh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply