बांदा में रोडवेज बस डिपो परिसर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें डिपो में कार्यरत चालक, परिचालक और सहयोगी स्टाफ सहित 300 से अधिक कर्मचारियों की निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। यह शिविर सोसाइटी की जनपद इकाई द्वारा आयोजित किया गया था। शिविर में कर्मचारियों को कई तरह की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। इनमें नेत्र जांच, सामान्य रक्त परीक्षण, ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर जांच, एचआईवी परामर्श एवं जांच शामिल थीं। इसके अलावा, टीबी की स्क्रीनिंग, एसटीआई, सिफलिस और हेपेटाइटिस की जांच एवं परामर्श सेवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह और रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। जांच कार्य के लिए मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इन कर्मियों ने रोडवेज डिपो के स्टाफ की जांचें कीं और आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया। इस शिविर का संचालन जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी, रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश बाबू गुप्ता और जिला एड्स कार्यक्रम प्रबंधक की देखरेख में हुआ। कुल 304 एचआईवी, एसटीआई, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी एवं सी, सामान्य नेत्र परीक्षण और रक्त जांचें की गईं। साथ ही, 304 संभावित टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग की गई और 40 लोगों के सैंपल भी एकत्र किए गए। स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ, शिविर में एक जादू शो का भी आयोजन किया गया। इस शो के माध्यम से एचआईवी-एड्स और अन्य बीमारियों से बचाव, रोकथाम तथा आवश्यक सावधानियों के बारे में कर्मचारियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
https://ift.tt/fVX0KrE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply