उन्नाव। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जनपद के प्रमुख और व्यस्ततम गांधीनगर तिराहे के सौंदर्यीकरण एवं रीडेवलपमेंट कार्य का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि गांधीनगर तिराहे का यह कार्य केवल चौराहे तक सीमित नहीं है। इसके तहत आसपास की सड़कों, वेंडिंग एरिया और यात्री सुविधाओं को भी सामूहिक रूप से विकसित किया जा रहा है। तिराहे पर लगा ‘WELCOME TO UNNAO’ साइनबोर्ड हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा। डीएम गौरांग राठी ने जानकारी दी कि गांधीनगर तिराहे के रीडेवलपमेंट के तहत कानपुर रोड की दिशा में बनाए जा रहे वेंडिंग एरिया और बस स्टॉप से जुड़े अधिकांश कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। अब इन सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित और सुचारु स्वरूप में लाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन का लक्ष्य है कि करीब एक सप्ताह के भीतर वेंडिंग एरिया, पार्किंग व्यवस्था, ऑटो बे और बस स्टॉप को पूरी तरह संचालित कर दिया जाए। इससे आम जनता और दुकानदारों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कार्य में जहां-जहां अंतिम रूप दिया जाना है या आवश्यक बदलाव किए जाने हैं, उन बिंदुओं पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने गुणवत्ता से कोई समझौता न करने और तय समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। गांधीनगर तिराहे के मुख्य चौराहे के विकास कार्य के बारे में डीएम ने बताया कि इसका निर्माण कार्य भी आगामी 15 से 20 दिनों के भीतर तेजी से शुरू कर दिया जाएगा। इस चरण में चौराहे को आधुनिक स्वरूप देने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाया जाएगा, जिससे जाम की समस्या से भी निजात मिल सकेगी। डीएम गौरांग राठी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन का कुल उद्देश्य है कि जनवरी माह के अंत तक गांधीनगर तिराहे का री डेवलपमेंट कार्य हर तरह से पूर्ण कर लिया जाए।
https://ift.tt/qLuxyf3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply