DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डंपर बदलने के मामले में एसओ और सिपाही निलंबित:4 की मौत डंपर से टकरा कर हुई थी, असली डंपर को ईंट-भट्‌टे में छिपाया

बिजनौर में डंपर बदलने और सही जानकारी न देने पर नांगलसोती एसओ सतेंद्र मलिक और सिपाही अमित सैनी को निलंबित कर दिया गया है। नांगलसोती में रविवार देर रात एक कार, ओवरलोड मिट्टी लदे डंपर से टकरा गई थी। सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते डंपर मालिक ने मौके पर मौजूद मिट्टी से भरा डंपर बदलकर उसकी जगह दूसरा खाली डंपर थाने भेज दिया। डंपर को थाने ले जाने की जिम्मेदारी सिपाही अमित सैनी को दी गई थी। सोमवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिख रहा है कि मिट्टी लदे डंपर को मालिक ने अपने ईंट भट्टे पर खड़ा कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद एसपी अभिषेक झा ने मामले में संज्ञान लिया। एसपी ने डंपर बदलने के वीडियो और पुलिसकर्मियों की लापरवाही की जांच एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह और सीओ नजीबाबाद नीतीश कुमार को सौंपी। दोनों अधिकारी देर रात तक नांगल थाने में जांच में लगे रहे। डंपर नहीं मिले हादसे के निशान उन्होंने थाना प्रभारी सतेंद्र मलिक से जानकारी जुटाई। डंपर पर हादसे का कोई निशान नहीं था। हादसे वाले डंपर और थाने पर खड़े डंपर का नंबर भी बदला था। वहीं वीडियो में भी डंपर बदलते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपी गई। एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया। जांच में रिपोर्ट में सामने आया कि डंपर से हुई कार की टक्कर में इस्तेमाल डंपर में मिट्टी भरी हुई थी, उसका इंश्योरेंस वैध नहीं था और अन्य कागजात भी पूरे नहीं थे। डीएम ने रात में खनन पर रोक लगा रखी है। लेकिन नागल क्षेत्र में लगातार डंपरों से खनन जारी था। अधिकारियों से यह जानकारी छिपाने के लिए डंपर बदल दिया गया। हादसे के बारे में पढ़िए बिजनौर में रविवार देर रात हाईवे पर बेकाबू क्रेटा पीछे से डंपर में घुस गई थी। हादसे में कार सवार कारी इकबाल (75), अशफाक (65), एहतेशाम (25) और सलाउद्दीन (26) की मौत हो गई थी। हादसा उनके गांव से 6 किमी पहले ही हरिद्वार रोड पर जालपुर के पास हुआ था। पुलिस ने कार को मिट्टी लदे डंपर से खींचकर निकाला और फिर गेट काटकर शवों को लेकर बाहर निकाला था। इसके बाद डंपर को थाने लाने की जिम्मेदारी सिपाही अंकित सैनी को दी गई थी। ——————————————————– ये खबर भी पढ़ेंः- यूपी के इंजीनियर अभिषेक का 5 पेज का सुसाइड नोट:सोनल से तन-मन से प्यार किया…बर्बाद कर दी; कोर्ट भी साजिश समझ नहीं पाएगी अजीत प्रताप सिंह, तुमने गलत किया। सोनल पर दबाव डालकर तुमने मुझे जेल भिजवाया और मेरी मौत का इंतजाम किया। मैंने सोनल से तन-मन दोनों से प्यार किया। आज भी करता हूं और मरते दम तक करता रहूंगा। लेकिन कोर्ट शायद मेरी आत्महत्या के बाद भी उन दोनों की साजिशों को नहीं पहचानेगी। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/SJE2Xda

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *