सहरसा के चिडैया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग और उनके बेटे की लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना कोशी तटबंध के भीतर स्थित चिडैया थाना इलाके की है। पीड़ितों की पहचान बभन टोली निवासी 74 वर्षीय बालदेव पोद्दार और उनके 42 वर्षीय बेटे माधव पोद्दार के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल दोनों का इलाज खगड़िया जिले के एक अस्पताल में चल रहा है। बालदेव पोद्दार ने चिडैया थाना और सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार, यह घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे हुई। बालदेव पोद्दार ने बताया कि खगड़िया जिले के भू-माफिया वशिष्ठ सिंह उर्फ वशिष्ठ महतो उनकी लगभग दो एकड़ जमीन पर जबरन पिलर गाड़कर चारदीवारी का निर्माण करा रहे थे। अवैध कब्जे का विरोध करने पहुंचा परिवार जब बालदेव पोद्दार को इस अवैध कब्जे की जानकारी मिली, तो वे अपने बेटे माधव पोद्दार और घर की महिलाओं के साथ विरोध करने पहुंचे। इसी दौरान वशिष्ठ सिंह और उसके बेटे ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने बाप-बेटे को खदेड़ते हुए पीटा और घटना के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस को इस मामले में लिखित शिकायत मिल चुकी है। वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/UT5qrf4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply