DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहारनपुर को अंडर-19 कूचबिहार ट्रॉफी प्री-क्वार्टर फाइनल की मेजबानी:मुकाबला कल 24 दिसंबर से सोलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा

सहारनपुर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रतिष्ठित अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले की मेजबानी मिली है। यह महत्वपूर्ण मैच 24 से 27 दिसंबर 2025 तक बिहारीगढ़ क्षेत्र के सुंदरपुर स्थित सोलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। उत्तर प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम मुकाबले के लिए सहारनपुर पहुंच चुकी है और नियमित अभ्यास कर रही है। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) के लिए इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। एसडीसीए ने पहले भी बीसीसीआई के तहत कई महत्वपूर्ण मुकाबलों का सफल आयोजन किया है। जिले को बेहतर क्रिकेट ढांचे, अनुशासित प्रबंधन, उच्च गुणवत्ता वाली पिच और खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं के कारण लगातार बड़े क्रिकेट मुकाबलों की मेजबानी मिलती रही है। इस अवसर पर एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कूच बिहार ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल की मेजबानी मिलना पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। यह वर्षों की मेहनत, बेहतर क्रिकेट सुविधाओं और सफल आयोजनों का परिणाम है कि सहारनपुर को यह जिम्मेदारी मिली है। एसडीसीए के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि मैच के लिए सभी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। मैदान, पिच, आउटफील्ड और अभ्यास सुविधाओं को बीसीसीआई के मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को उत्कृष्ट माहौल मिल सके। एसडीसीए के सचिव लतीफ उर रहमान ने जानकारी दी कि खिलाड़ियों, अंपायरों और मैच अधिकारियों के ठहरने, सुरक्षा और अन्य आवश्यक सुविधाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उपाध्यक्ष परविंदर सिंह ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले से जिले के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और सहारनपुर में क्रिकेट संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। कोषाध्यक्ष पाली कालड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी वित्तीय व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली गई हैं। इस उपलब्धि पर एसडीसीए के संरक्षक अमर गुप्ता, राज कुमार राजू, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर सहित कई पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया और सहारनपुर क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


https://ift.tt/ik6bIHh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *