DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अमेरिकी नौसेना के लिए बनेगा नया युद्धपोत, ट्रंप ने गोल्जन फ्लीट योजना का किया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नौसेना में नए ट्रम्प-क्लास युद्धपोतों को बनाने का ऐलान किया है। दुनिया के अब तक के सबसे बड़े युद्धपोत घोषित करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कुल 20 से 25 ऐसे जहाज बनाएगा, जो मौजूदा अमेरिकी युद्धपोतों की तुलना में 100 गुणा अधिक ताकतवर होंगे। ट्रम्प के आलीशान मार-ए-लागो एस्टेट में आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शित एक पोस्टर में यूएसएस डिफिएंट नामक एक आकर्षक दिखने वाले युद्धपोत का कलाकार द्वारा बनाया गया चित्र भी नजर आया। फ्लीट पानी को चीरता हुआ आगे बढ़ रहा था, उसके डेक से लेजर बीम निकल रही थी और उसके बैकग्राउंड में धुआं निकल रहा होता है।

इसे भी पढ़ें: बीच समुंदर अमेरिका ने दिखाई दादागिरी, वेनेजुएला के तेल टैंकर को किया जब्त

जहाज के बगल में ट्रंप की एक तस्वीर थी जिसमें वह 2024 की उनकी बहुचर्चित जानलेना हमले के बाद हाथ हवा में लहराते नजर आए थे। एक अन्य पोस्टर में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के पास से गुजरते हुए जहाज को दर्शाया गया है। ट्रंप ने अपनी इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि हम यूनाइटेड स्टेट्स नेवी के लिए निर्माण कर रहे हैं। हमें जहाजों की सख्त जरूरत थी क्योंकि हमारे कई जहाज पुराने, थके हुए और अप्रचलित हो चुके हैं। नौसेना ने 19 दिसंबर को घोषणा की कि वह लीजेंड-क्लास कटर पर आधारित एक नए फ्रिगेट का भी निर्माण कर रही है, ताकि वह अपने सतही युद्धपोत बेड़े को मजबूत कर सके। एफएफ (एक्स) नामक यह जहाज वर्जीनिया के न्यूपोर्ट न्यूज स्थित HII द्वारा बनाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: पुतिन की हैसियत नहीं, अमेरिका ने उड़ाया मजाक, डीप स्टेट को भी लपेटा

ये नए जहाज ट्रंप की “गोल्डन फ्लीट” परियोजना का हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य अमेरिकी जहाज निर्माण को पुनर्जीवित करना और छोटे जहाजों की कमी को दूर करना है। इसका लक्ष्य चीन से प्रतिस्पर्धा करना है, जहां वैश्विक जहाज निर्माण का लगभग 53% हिस्सा होता है। सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के हालिया आकलन के अनुसार, अमेरिका दुनिया के केवल 0.1% जहाजों का निर्माण करता है। अमेरिका ने 1940 के दशक से युद्धपोत नहीं बनाया है, बल्कि बड़े तोपों के बजाय विमानवाहक पोत, छोटे विध्वंसक पोत और लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस अन्य जहाज बनाना पसंद किया है। ट्रंप ने कहा कि नौसेना दो युद्धपोतों से शुरुआत करेगी और 25 तक बनाने का लक्ष्य रखेगी। उत्पादन में अभी काफी समय लग सकता है।

इसे भी पढ़ें: Epstein Files से किसने गायब की थीं ट्रंप की तस्वीरें? सवाल उठे तो अमेरिकी न्याय विभाग ने क्या नया बताया

ट्रंप पहले ही खुद को एक अन्य नए हथियार सिस्टम F-47 स्टेल्थ से जोड़ चुके हैं, जो उनके 47वें राष्ट्रपति होने की ओर इशारा करता है। इसके अलावा, उन्होंने नव-नामित डोनाल्ड जे ट्रंप और जॉन एफ कैनेडी मेमोरियल सेंटर फॉरपरफॉर्मिंग आर्ट्स और डोनाल्ड जे ट्रंप इंस्टीट्यूट ऑफ पीस पर भी अपना नाम जोड़ा है। वहीं ये नए जहाज ट्रंप की “गोल्डन फ्लीट” योजना का हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य अमेरिकी जहाज निर्माण उद्योग को पुनर्जीवित करना और छोटे जहाजों की कमी को दूर करना है, ताकि चीन से मुकाबला किया जा सके।


https://ift.tt/pWLDM4T

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *