DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

Bangladesh Visa Suspended: बांग्लादेश ने लिया बड़ा एक्शन, भारत में किया वीज़ा सेवा सस्पेंड

बांग्लादेश ने नई दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग में सभी कांसुलर और वीजा सेवाएं निलंबित कर दीं। यह कदम बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार द्वारा ढाका में अपनी उपस्थिति कम करने पर विचार करने के एक दिन बाद उठाया गया, जिसका कारण बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के विरोध में उच्चायोग के बाहर हुए प्रदर्शन को बताया गया था। उच्चायोग के बाहर चिपकाए गए एक नोटिस में कहा गया है, अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण, नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग में सभी कांसुलर और वीजा सेवाएं अगली सूचना तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। हुई असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है।

इसे भी पढ़ें: यूनुस भारत की संप्रभुता को चुनौती दे रहे, बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ VHP करेगी देशव्यापी प्रदर्शन

इस घटनाक्रम से अवगत लोगों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के समूहों द्वारा उच्चायोग और मिशन के बाहर प्रदर्शन किये जाने के बाद वीजा सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया गया। नयी दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग ने एक सार्वजनिक सूचना जारी कर अपरिहार्य परिस्थितियों के मद्देनजर वीजा सेवाओं के निलंबन की जानकारी दी। त्रिपुरा स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग ने भी रविवार को मिशन के बाहर विरोध प्रदर्शन होने के बाद वीजा सेवाओं को निलंबित करने की इसी तरह की घोषणा की। समझा जाता है कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में वीजा आवेदनों की प्रक्रिया के लिए ढाका द्वारा नियुक्त एक निजी ऑपरेटर ने भी अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत पर हमले के लिए तुर्की ने पाकिस्तान भेजा PNS Khaibar? अब होगी तबाही!

भारत ने बांग्लादेश के राजनयिक रियाज हामिदुल्लाह को तलब किया और ढाका में भारतीय मिशन के आसपास असुरक्षा का माहौल पैदा करने की योजना बना रहे कुछ चरमपंथी तत्वों पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की थी। भारत ने यह कदम उस वक्त उठाया जब कुछ चरमपंथी तत्वों ने ढाका में भारतीय उच्चायोग के आसपास विरोध प्रदर्शन करने की योजना की घोषणा की। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत, बांग्लादेश में हाल में हुई कुछ घटनाओं के संबंध में चरमपंथी तत्वों द्वारा फैलाई जा रही झूठी कहानी को पूरी तरह से खारिज करता है। हामिदुल्लाह को तलब करने के तुरंत बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने न तो गहन जांच की है और न ही इन घटनाओं के संबंध में भारत के साथ कोई सार्थक सबूत साझा किए हैं। 


https://ift.tt/F8z7RVP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *