आरा–सासाराम रेलखंड पर मंगलवार की सुबह हादसा हुआ। उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उदवंतनगर स्टेशन के पास आरा–सासाराम पैसेंजर ट्रेन एक ट्रैक्टर से टकरा गई। यह घटना उस समय हुई, जब ट्रैक्टर का ड्राइवर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था। हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और करीब 500 मीटर तक ट्रेन में फंसकर घसीटाते रहा। आरा–सासाराम पैसेंजर ट्रेन मंगलवार की सुबह 7:44 बजे आरा स्टेशन से खुली थी। ट्रेन के रवाना होने के करीब 10 मिनट बाद गड़हनी स्टेशन मास्टर एस. के. सिंह को कंट्रोल से सूचना मिली कि उदवंतनगर के पास ट्रेन की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई है। सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा हादसे में राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और न ही ट्रेन पटरी से उतरी। हालांकि, ट्रैक्टर से टकराने के कारण ट्रेन को कुछ समय के लिए घटनास्थल पर रोकना पड़ा। इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे ट्रैक्टर ड्राइवर को रेलवे ट्रैक दिखाई नहीं दिया। इसी कारण वह बिना किसी अधिकृत क्रॉसिंग के ट्रैक पार करने लगा और सामने से आ रही पैसेंजर ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी से नीचे गिर गया। हालांकि उसे गंभीर चोट नहीं आई है। उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना प्रभारी जयंत प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को रेलवे ट्रैक से हटवाया, जिसके बाद रेल परिचालन को बहाल किया जा सका। थाना प्रभारी जयंत प्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि ट्रैक्टर का ड्राइवर अवैध रेलवे क्रॉसिंग के ट्रैक पार कर रहा था। घने कोहरे के कारण चालक को ट्रेन का अंदाजा नहीं लग सका और यह हादसा हो गया। फिलहाल ट्रैक्टर किसका है और ड्राइवर की पहचान को लेकर जांच की जा रही है।
https://ift.tt/YQpXSF0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply