कानपुर शहर में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया है। सर्द हवा ने गलन बढ़ा दी है। कोहरे में यशोदा नगर एलिवेटेड पर टमाटर लादकर पिकअप बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया। पिकअप सवार दो युवक केबिन में फंस गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची। पिकअप की केबिन गैस कटर से काटकर करीब 2 घंटे बाद फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया था। वहीं, सर्दी से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा पड़ेगा। कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य रही। सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री कम है। शाम होते ही चल रही ठंडी हवाएं मौसम को सर्द कर रही हैं। 3 तस्वीरें देखिए- सुबह घना कोहरा तो दिन में निकल रही धूप
इन दिनों सुबह घना कोहरा तो दोपहर में धूप निकल रही है। हालांकि, धूप का असर बेहद कम रह रहा है। सोमवार को शहर का अधिकतम 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री कम है। दोपहर के तीन बजते बजते धूप हल्की पड़ने लगी। शाम चार बजते ही एक बार फिर सर्द हवाओं ने शहर में गलन पैदा कर दी। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि उत्तर भारत में एक साथ दो पश्चिमी विक्षोप का असर पड़ रहा है। आने वाले दिनों में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी। प्रीमियम ट्रेनें भी 9 घंटे तक लेट चल रहीं
घने कोहरे का असर ट्रेनों के समय पर भी पड़ा है। सोमवार को 47 ट्रेनें तय समय से घंटों देरी से कानपुर सेंट्रल पहुंची। नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (12034) 1.29 घंटे देरी से आई। इसके अलावा नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस (82502) 8.46 घंटे देरी से सेंट्रल पहुंची। नई दिल्ली से राजेंद्र नगर पटना जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12310) 2.57 घंटे, नई दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (22812) 3.15 घंटे, नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12302) 3.59 घंटे, नई दिल्ली से बनारस जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22416) 6.59 घंटे देरी से आई। ———————– ये खबर भी पढ़िए- ठंड लगने से प्रतापगढ़ के टैंकर चालक की मौत: कानपुर में खाना खाने के बाद बिगड़ी हालत, क्लीनर बोला- डेढ़ घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस कानपुर के महाराजपुर में ढाबे पर खाना खाने के बाद रविवार देर रात एक टैंकर चालक की ठंड लगने से तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह टैंकर में चढ़ने के दौरान जमीन पर गिर गया। क्लीनर ने कहा- मैंने 112 नंबर पर पुलिस को कॉल की, कोहरा घना था। डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस पहुंच सकी, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे सीएचसी सरसौल ले जाया गया। मृतक की पहचान प्रतापगढ़ के भावलपुर डेलहे निवासी 50 वर्षीय संजय कुमार पाल के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/B0LJQaj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply