रामपुर से शुरू हुई आम आदमी पार्टी (AAP) के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की ‘वोट बचाओ, संविधान बचाओ’ पदयात्रा मुरादाबाद पहुंची है। इस दौरान संजय सिंह ने आरोप लगाया कि यूपी में योगी-मोदी की डबल इंजन की सरकार करीब 3.5 करोड़ वोट काटने की तैयारी में है। संजय सिंह बोले- डबल इंजन की सरकार के इस अपराध में चुनाव आयोग भी बराबर का भागीदार बना हुआ है। संजय सिंह बोले- पूरे देश में 40 से अधिक बीएलओ की मौत हो चुकी है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार बीएलओ पर गलत काम करने के लए दबाव बनाया जा रहा है।
AAP सांसद ने कहा कि, वोट चोरी बहुत बड़ा मुद्दा है। बाबा साहेब ने जब संविधान बनाया तो लोगों को सबसे बड़ा अधिकार वोट का अधिकार दिया। वोटर लिस्ट से नाम कटने से सिर्फ वोट का ही नुकसान नहीं होगा। बल्कि इससे राशन, आयुष्मान, पीएम आवास योजना, ईडब्ल्यूएस, राशन कार्ड का अधिकार भी छिन जाएगा। संजय सिंह बोले-यूपी में बाबा कह रहे हैं कि घुसपैठियों के वोट वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं। तो क्या इन सभी लोगों को जिन साढृे तीन करोड़ वोटों को सरकार काट रही है उन सभी को डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा ?
https://ift.tt/7a3hTZn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply