देवरिया जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़री मल्ल ढाला (127 नंबर रेलवे क्रॉसिंग) पर घने कोहरे के कारण एक निजी बस रेलवे ट्रैक पर फंस गई। मालगाड़ी आने से पहले बस को ट्रैक से हटा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बस चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। बहराइच से देवरिया की ओर आ रही इस बस में आधे से अधिक यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। ढाला बंद होने के दौरान चालक ने जल्दबाजी में बस निकालने का प्रयास किया और तेज रफ्तार में ब्रेकर पर चढ़ा दी। इसी दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया, उसके पीछे के दोनों पहिए अलग हो गए और बस अप-डाउन रेलवे लाइन पर फंस गई। तेज झटके से बस की स्टीयरिंग भी फेल हो गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। इसी बीच पेट्रोल-डीजल लेकर आ रही एक मालगाड़ी के आने की सूचना मिली, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गेटमैन ने तत्काल दोनों ओर लाल झंडी दिखाकर ट्रेनों को रोकने का संकेत दिया। उन्होंने देवरिया और अहिल्यापुर रेलवे स्टेशनों को भी घटना की सूचना दी। तत्परता दिखाते हुए मालगाड़ी को अहिल्यापुर स्टेशन पर रोक दिया गया। इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया और कई जानें बच गईं। तस्वीरों में देखिए पूरा मामला… घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पास के गांव से जेसीबी मंगवाई और लगभग सवा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस को धक्का देकर रेलवे ट्रैक से सुरक्षित हटाया जा सका। बस हटने के बाद रेलवे ढाला बंद किया गया और मालगाड़ी को सुरक्षित रूप से क्रॉस कराया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। कोहरे और चालक की लापरवाही के चलते हुई इस घटना ने रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा और सतर्कता की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।
https://ift.tt/p2kWCn3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply