मुरादाबाद में सट्टा किंग के नाम से मशहूर रहे जुल्फिकार अली उर्फ बिट्टू की हत्या के मामले में सोमवार को एडीजे-11 छाया शर्मा की अदालत ने 4 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। सजा पाने वालों में पिता-पुत्र शामिल हैं।
अदालत ने जिन 4 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है उनमें हिस्ट्रीशीटर साबिर कालिया भी शामिल है। अदालत ने चारों दोषियों पर 27-27 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में आजाद नगर गुलफाम मस्जिद के पास सट्टे के धंधे को लेकर नौ अक्तूबर 2014 को जुल्फिकार अली उर्फ बिट्टू की हत्या कर दी गई थी। जयंतीपुर निवासी जुल्फिकार अली उर्फ बिट्टू के बेटे इस्तेकार ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया था कि वह अपने पिता और रिश्तेदार तनवीर के साथ आजाद नगर गुलफाम मस्जिद के पास अपने कारखाने गया था। इस्तेकार और तनवीर कारखाने का गेट खोलने लगे जबकि जुल्फिकार अली उर्फ बिट्टू बाहर सड़क पर खड़ा होकर सिगरेट पीने लगा था। इसी दौरान वहां बारादरी निवासी अजीम, उसका भाई अय्यूब, कटघर के करबला गली नंबर पांच निवासी कालिया साबिर, उसका बेटा शाकिर, पिता मिट्ठन, मझोला के लाइनपार निवासी चंचल गुप्ता और उपदेश गुप्ता आ गए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। जिसमें उसके पिता बिट्टू घायल हो गए थे। दिल्ली में इलाज के दौरान बिट्टू की मौत हो गई थी।इस मामले में विवेचना के बाद पुलिस ने अजीम, कालिया साबिर,शाकिर, मिट्टन और भोजपुर के कोरबाकू निवासी रिजवान उर्फ इरफान के खिलाफ हत्या में चार्जशीट दाखिल की थी। जबकि चंचल, उपदेश और अय्यूब के नाम विवेचना में निकाल दिया गया था। इस केस की सुनवाई एडीजे-11 छाया शर्मा की अदालत में चली। अजीम के लगातार गैरहाजिर होने के कारण उसकी फाइल पृथक कर दी गई। अदालत ने दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद हिस्ट्रीशीटर साबिर कालिया, उसके पिता मिट्ठन, बेटे शाकिर और रिजवान को दोषी करार दिया।
सभी दोषियों को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।
https://ift.tt/AfHhvSG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply