नोएडा के सेक्टर-126 स्थित लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल में ISSA शैक्षिक सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन इंडिपेंडेंट सेल्फ-फाइनैंस्ड स्कूल्स एसोसिएशन (ISSA) के देखरेख में आयोजित किया गया। जिसका विषय था “भविष्य के लिए शिक्षकों को सशक्त बनाना, एनईपी युग में पाठ्यक्रम और शिक्षण पद्धतियों का रूपांतरण”। सम्मेलन का उद्देश्य निजी स्कूलों, शैक्षिक विशेषज्ञों और सरकारी संस्थाओं के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयप्रकाश चतुर्वेदी, निदेशक (एफिलिएशन), सीबीएसई, नई दिल्ली व विशेष अतिथि प्रो. डॉ. मनु कपूर, प्रोफेसर, लर्निंग साइंसेज एंड हायर एजुकेशन, ईटीएच ज्यूरिख रहे। सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधन सदस्य हरकरन उप्पल के स्वागत भाषण से हुई। सत्र में जयप्रकाश चतुर्वेदी का की-नोट संबोधन रहा, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप पाठ्यक्रम सुधार, मूल्यांकन प्रणाली और शिक्षण पद्धतियों में हो रहे परिवर्तनों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद शिक्षाविद प्रो. डॉ. मनु कपूर ने ‘प्रोडक्टिव फेल्योर’ और रिसर्च-आधारित शिक्षण पद्धतियों पर सत्र आयोजित किया गया। उनके सत्र ने शिक्षकों को रिसर्च, नवाचार और गहन सोच पर आधारित सीखने की प्रक्रिया अपनाने के लिए प्रेरित किया। सम्मेलन का समापन एक प्रभावशाली पैनल चर्चा के साथ हुआ, जिसका संचालन डॉ. रुचि सेठ, निदेशक-प्रधानाचार्य, लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा ने किया।
https://ift.tt/AV9c5mn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply