DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में कोडीन मामले में पोस्टर वार:सपा और NDA की गढ़ी नई परिभाषा, काली कमाई के नाम से दिखाई कोठी

लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर सपा कार्यकर्ता ने एक पोस्टर के जरिए बीजेपी पर हमला बोला है, जिसमें PDA बनाम NDA का नैरेटिव खड़ा कर अपनी पार्टी को विकास और मेडिकल एजुकेशन से जोड़ते हुए बीजेपी को ड्रग माफिया, बुलडोजर और काली कमाई से जोड़ा गया है। पोस्टर पर लिखा है फर्क साफ है, जिसमें सपा और बीजेपी की छवि को दो हिस्सों में बांटकर दिखाया गया है। बीजेपी और NDA पर किया व्यंग्य इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव की तरफ से लगाए गए पोस्टर में सपा के PDA को Paramedical and Medical College Development Alliance लिखकर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और एंबुलेंस की तस्वीरें लगाई गई हैं। भाजपा के NDA को National Drug Defaulter Mafia Alliance लिखा गया है, जहां बुलडोज़र, लग्ज़री कारें और एक कथित काली कमाई वाला बोर्ड दिखाकर सत्तारूढ़ दल पर माफिया और काले धन को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए हैं। इसे पूर्वांचल के नेता पर व्यंग्य के रूप में दिखाया गया है। पोस्टर के माध्यम से किया कटाक्ष पोस्टर में सपा को मेडिकल क्षेत्र में विकास करने वाली पार्टी के रूप में दिखाया गया है। इसमें मेदांता सहित अन्य अस्पताल की तस्वीर लगाई गई है। इसमें दिखाया गया है मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सपा ने अच्छा काम किया है, जबकि एनडीए को ड्रग माफिया और अपराध से जोड़कर दिखाया गया। कोडीन कफ सीरफ के मामले में आरोपी आलोक सिंह सिपाही के कोठी की फोटो के साथ में बुलडोजर की भी फोटो लगाई गई है। इसमें सपा प्रमुख की तरफ से पूर्वांचल के एक नेता पर किए जा रहे कटाक्ष पर ही इस पोस्टर में भी उन्हीं से जुड़ी हुई लग्जरी कार दिखाने की कोशिश हैं।


https://ift.tt/qajdCnh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *