श्रावस्ती में भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन ने प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में 23 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। यह आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और अन्य सभी बोर्डों के स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अजय कुमार ने बताया कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सुबह के समय अत्यधिक ठंड और घने कोहरे के कारण छोटे बच्चों के लिए स्कूल आना जोखिम भरा हो सकता है। यह अवकाश केवल छात्रों के लिए रहेगा। अध्यापक और समस्त गैर-शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इस दौरान शिक्षक और स्टाफ अन्य शिक्षणेत्तर तथा प्रशासनिक कार्यों को पूरा करेंगे। BSA ने सभी विद्यालय प्रधानाध्यापकों और कर्मचारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की अनुपस्थिति के बावजूद स्कूलों का संचालन सुचारू रूप से जारी रहेगा। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को अत्यधिक ठंड में अनावश्यक रूप से बाहर न भेजें और उन्हें गर्म कपड़े पहनाने सहित अन्य सुरक्षा उपायों का ध्यान रखें।
https://ift.tt/utq0sjF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply