उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से चालकों, परिचालकों और अन्य सहायक कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में आलमबाग बस स्टेशन पर एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 155 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, आंखों की जांच, वजन और हृदय से जुड़ी प्राथमिक जांच की गई। 22 से 25 दिसंबर तक आठ स्थानों पर लगेगा स्वास्थ्य शिविर परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर यह स्वास्थ्य जांच अभियान 22 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक चलाया जा रहा है। लखनऊ क्षेत्र के डिपो, बस स्टेशनों और कार्यशालाओं में कार्यरत अधिकारियों, उपाधिकारियों, चालकों, परिचालकों और अन्य सहायक कर्मियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। इन स्वास्थ्य सेवाओं की होगी सुविधा शिविर के दौरान कर्मचारियों को नेत्र जांच व सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, एचआईवी परामर्श एवं जांच, टीबी की स्क्रीनिंग, एसटीआई/एसटीडी की जांच व परामर्श, हेपेटाइटिस और सिफलिस की जांच एवं परामर्श की सुविधा दी जा रही है। राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से लोक कला दल के माध्यम से एचआईवी/एड्स को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। यहां-यहां लगाए जाएंगे स्वास्थ्य शिविर 22 दिसंबर को आलमबाग डिपो, अवध डिपो, रायबरेली डिपो और बाराबंकी डिपो में शिविर लगाए गए। 23 दिसंबर को चारबाग (अमौसी) उपनगरीय डिपो कार्यशाला और चारबाग बस स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच होगी। वहीं 24 दिसंबर को कैसरबाग डिपो-कैसरबाग बस स्टेशन और अवध बस स्टेशन (कमता) में शिविर आयोजित किया जाएगा। आलमबाग एआरएम बोले – यात्री सुरक्षा से जुड़ी है कर्मचारियों की सेहत इस अवसर पर एआरएम राजेश कुमार ने कहा कि चालकों और परिचालकों का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है, क्योंकि उनकी सेहत सीधे यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी होती है। समय-समय पर स्वास्थ्य जांच से बीमारियों की पहचान होती है और सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी कम की जा सकती हैं। आगे भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।
https://ift.tt/tniN3Xe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply